मां-बेटे ने देश को कर दिया तबाह: नरेंद्र मोदी

मां-बेटे ने देश को कर दिया तबाह: नरेंद्र मोदीभागलपुर (बिहार) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां विपक्षियों पर, खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मां-बेटे (सोनिया और राहुल गांधी) ने 10 वर्षो में देश को तबाह कर दिया है। उन्होंने युवाओं से साथ चलने की अपील करते हुए कहा कि मैं भाग्य बदल दूंगा।

चुनावी सभा की शुरुआत उन्होंने मैथिली की उपभाषा अंगिका में लोगों का अभिवादन कर की और कहा कि आज दिल्ली में कुशासन को समाप्त करने के लिए राज्यों में स्पर्धा हो रही है। सभी राज्य दिल्ली के कुशासन को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने धूप में बैठे लोगों से वादा किया कि आप जो अभी तपस्या कर रहे हैं, उस तप को बेकार नहीं जाने दूंगा। हाल ही में जारी संजय बारू की किताब की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पुत्री भी बारू पर धोखा देने का आरोप लगा रही हैं, मगर यह नहीं कह रही हैं कि इस किताब में गलत लिखा हुआ है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में `मां-बेटे` ने दिल्ली पर शासन किया तथा देश को तबाह कर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर व्यंग्य करते हुए कहा कि बारू की पुस्तक पढ़ने के बाद पता चला कि वे बोलते और हंसते क्यों नहीं हैं।

उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस ने ऐसे साहबजादे को चुनाव की कमान दी है, जिसका बालपन अभी गया ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन वे `गुब्बारा` लेकर आए थे और अब दो दिनों से `टॉफी` लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा `कांग्रेस को टॉफी चाहिए, लेकिन हमें विकास की ट्रॉफी चाहिए। गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने युवाओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अगर अगला पांच वर्ष चला जाएगा तो जीवन का स्वर्णकाल चला जाएगा। उन्होंने दिल्ली में मजबूत सरकार के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 19:22
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 19:22
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?