
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव मंगलवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। मुलायम लोकसभा की दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुलायम मंगलवार दोपाहर आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पर्चा दाखिल करने से पहले वह पूजा पाठ करेंगे।
पर्चा भरने के बाद मुलायम कलेक्ट्रेट से आईटीआई मैदान तक रोड शो करेंगे और फिर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुलायम आजमगढ़ के अलावा मैनपुरी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। मैनपुरी सीट से वह नामांकन दाखिल कर चुके हैं। आजमगढ़ सीट पर आखिरी चरण में 12 मई को मतदान होना है।
आजमगढ़ सीट पर मुलायम की टक्कर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद रमाकांत यादव से है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 10:39