
आजमगढ : उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आजमगढ संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी मौलाना आमिर रशादी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया कि वे साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रहे है और वे मेरी हत्या भी करवा सकते है।
आजमगढ से उलेमा काउंसिल द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद आज पहली बार आजमगढ पहुंचने पर रशादी ने पत्रकारों से कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव आजमगढ में चुनाव जीतने के लिए न केवल प्रदेश के मुसलमानों को बेवकूफ बना रहे है बल्कि साम, दाम, दंड, भेद की नीति भी अपना रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा मुखिया यादव उनके हत्या भी कर सकते है।
रशादी ने यह भी आरोप लगाया कि सपा मुखिया आजमगढ से लड़ने यहां नहीं आये बल्कि आजमगढ का विनाश करने आये है और कहा कि वे इस चुनावी महाभारत में मुलायम सिंह यादव के सामने अजरुन की तरह डटकर मुकाबला करेंगे।
भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में रशादी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के ‘मोदी’, ‘मुलायम सिंह यादव’ है। अगर गुजरात में मोदी के एक दंगे के कारण अगर मुसलमानों ने उन्हें 14 सालों माफ नहीं किया तो 141 दंगों के जिम्मेदार उत्तर प्रदेश के मोदी को कैसे माफ किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सपा मुखिया मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझते है और उनका चुनाव में इस्तेमाल करना चाहते है वास्तविकता यह है कि वे किसी के हमदर्द नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 15:14