तीसरे मोर्चे को लेकर मुलायम बेहद आश्वस्त

तीसरे मोर्चे को लेकर मुलायम बेहद आश्वस्तइलाहाबाद : समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद तीसरे मोर्चे की सरकार ‘प्रबल संभावना’ के तौर पर उभरेगी।

एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मतदाताओं को उन लोगों से धोखा नहीं खाना चाहिए जो कहते हैं कि केन्द्र में केवल संप्रग या राजग सरकार बना सकते हैं और इसलिए लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को समर्थन देना वोट व्यर्थ करने जैसा होगा।’

उन्होंने कहा, ‘इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि देश के कुल राज्यों में से दो तिहाई में ऐसे दल सरकार चला रहे हैं जो न तो कांग्रेस हैं और ना ही भाजपा।’ यादव ने कहा, ‘ये दल निश्चित रूप से एक साथ आकर अगली सरकार बना सकते हैं। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद तीसरा मोर्चा प्रबलतम संभावना के रूप में उभरेगा।’

उन्होंने कहा, ‘यह बताने की जरूरत नहीं है कि सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की प्रमुख पार्टी समाजवादी पार्टी इस गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’ यादव ने कई जनसभाओं में कथित भड़काऊ भाषणों के बीच आजम खान पर चुनाव आयोग द्वारा पाबंदी लगाने पर सवाल उठाए और कहा, ‘करगिल युद्ध में मुस्लिम सैनिकों के योगदान को स्वीकार करने में क्या गलत है?’

सपा प्रमुख ने कहा, ‘वर्ष 1965 युद्ध में शहीद होने के बाद क्या उत्तर प्रदेश के यशस्वी सपूत अब्दुल हामिद को मरणोपरांत परम वीर चक्र नहीं मिला था?’ यादव ने कहा, ‘देश के करीब 80 प्रतिशत कारीगर मुस्लिम समुदाय के हैं। लेकिन फिर भी सरकारों ने उन्हें बुरी तरह से नजरअंदाज किया जिसे सच्चर समिति के रिपोर्ट में स्वीकार किया गया।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 3, 2014, 20:20
First Published: Saturday, May 3, 2014, 20:20
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?