मुजफ्फरनगर में मुलायम ने सरकार का किया बचाव

मुजफ्फरनगर में मुलायम ने सरकार का किया बचाव मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में सात महीने पहले हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद पहली बार यहां आये सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रविवार को मुस्लिमों को लुभाते हुए दावा किया कि हिंसा के शिकार लोगों को 115 करोड़ रुपए की मदद दी गयी लेकिन गुजरात में 2002 के दंगा पीड़ितों के लिए नरेंद्र मोदी ने एक भी रुपया खर्च नहीं किया।

पश्चिम उत्तर प्रदेश के इस जिले में रैली को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि चुनावों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और इसमें सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

दंगों को लेकर सपा सरकार की काफी आलोचना हुई थी जिनमें 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बेघर हो गये। मुलायम ने दावा किया कि प्रशासन ने दो दिन में सफलतापूर्वक हिंसा पर काबू पा लिया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सपा सरकार ने दंगा पीड़ितों को 115 करोड़ रुपए की मदद पहुंचाई। देश में दंगा पीड़ितों को इतनी बड़ी राशि कभी राहत के तौर पर नहीं दी गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व में गुजरात सरकार ने दंगा पीड़ितों को एक भी रपया नहीं दिया था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के दंगा पीड़ितों को राहत राशि बांटी।’’ मुलायम ने सच्चर समिति की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिम आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और राज्य सरकार ने उनके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं।

उन्होंने दावा किया कि सपा उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से आधे से ज्यादा पर जीतेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 6, 2014, 19:01
First Published: Sunday, April 6, 2014, 19:01
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?