'रेप विरोधी कानून पर मुलायम का बयान शर्मनाक’

आगरा: बिजनौर से रालोद उम्मीदवार जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह के हाल में बलात्कार विरोधी कानून को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान की निंदा की और उनकी टिप्पणी को ‘‘शर्मनाक एवं गैर जिम्मेदाराना’’ बताया।

अभिनेत्री से नेता बनीं जयाप्रदा ने कल फतेहपुर सिकरी के खेरागढ़ा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंह की टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनके रूख को दर्शाती है।

जयाप्रदा ने कहा, ‘बलात्कार विरोधी कानून पर मुलायम सिंह की टिप्पणी शर्मनाक है और महिलाओं के प्रति उनके रूख को दर्शाती है । लोग इस बार वोट के रूप में उन्हें जवाब देंगे ।’’ वह रालोद उम्मीदवार अमर सिंह के लिए रोड शो कर रही थीं ।

सपा प्रमुख ने पहले कहा था कि बलात्कार के लिए मौत की सजा देना अनुचित है क्योंकि ‘‘लड़कों से गलती’’ हो जाती है । उनके बयान की चारों तरफ आलोचना हुई थी । बीते जमाने की अभिनेत्री ने स्थानीय महिलाओं से हाथ मिलाए और स्थानीय भाषा में लोगों से अमर सिंह को वोट देने की अपील की । अभिनेत्री श्रीदेवी ने शनिवार को अमर सिंह के लिए प्रचार किया था । (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 14:51
First Published: Monday, April 14, 2014, 14:51
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?