सपा का घोषणापत्र: मुसलमानों को पुलिस,पीएसी में 15 फीसदी आरक्षण का वादा

सपा का घोषणापत्र: मुसलमानों को पुलिस,पीएसी में 15 फीसदी आरक्षण का वादा लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उंची जातियों मुसलमानों और पिछडों को लुभाने की प्रत्यक्ष कोशिश में बुधवार को जारी अपने घोषणापत्र में सवर्ण आयोग के गठन और मुसलमानों को पुलिस तथा पीएसी में 15 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया है।

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज लोकसभा चुनाव के लिए जारी पार्टी के 24 पन्नों के घोषणा पत्र में कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आने पर सवर्ण जातियों की समस्याओं के समाधान के लिए महिला अल्पसंख्यक एवं अन्य आयोगों की तर्ज पर सवर्ण आयोग का गठन करेगी मुसलमानों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण देने के लिए संविधान में संशोधन किया जायेगा तथा पुलिस पीएसी में उन्हें 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। पार्टी पिछडे वर्ग की अति पिछडी 17 जातियों को अनुसूचित जातियों की श्रेणी में भी शामिल करायेगी। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में आतंकवाद के आरोप में जेलों में बंद निर्दोष मुस्लिम युवकों को रिहा कराये जाने का भी वादा दोहराया है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी केन्द्र की सत्ता में आयी तो प्राइमरी से लेकर उच्चतम श्रेणी तक शिक्षा को मुफ्त कर दिया जायेगा। यादव ने कहा कि देश में शिक्षा को पूरी तरह नि:शुल्क बनाने के लिए शिक्षा के मद में बजट राशि बढाई जायेगी। आज सकल घरेलू उत्पाद का केवल 4 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च हो रहा है और यदि इसे बढा कर 7 प्रतिशत कर दिया जाये तो शिक्षा को पूरी तरह मुफ्त किया जा सकता है। नौकरी पेशा लोगों को लुभाने के लिए सपा ने अपने घोषणा पत्र में सरकारी कर्मचारियों उच्च एवं निचले स्तर की अदालतों के न्यायाधीशों उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति की आयु 65 वर्ष कर दिये जाने का वादा किया है।

यादव ने कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता देने का वादा करते हुए कहा कि विकास के मामले में उपेक्षित क्षेत्रों पर विशेष महत्व दिये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केवल वही देश उन्नति कर पायेगा जहां कृषि को बढावा मिलेगा .. चीनी की अर्थ व्यवस्था भारत से इसी लिए मजबूत है कि वहां कृषि क्षेत्र को पर्याप्त बढावा मिला है।

मुलायम ने कहा कि उनकी पार्टी स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास पर भी विशेष जोर देगी। ग्रामीण क्षेत्रों में लघु एम्स स्थापना की जायेगी और गरीबों के लिए एक्सरे एमआरआई सीटी-स्कैन तथा पैथोलाजी जांच की सुविधाए मुफ्त कर दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में सपा की सरकार बनी तो किडनी rदय रोग लिवर और कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियों की मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था की जायेगी। यादव ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए लघु मध्यम उद्योगों को विशेष बढावा दिया जायेगा और विशेष आर्थिक क्षेत्रों का विकास किया जायेगा।

सपा घोषणा पत्र में वैट को अधिक व्यावहारिक बनाने के वादे के साथ आयकर का भुगतान करने वाले व्यापारियों को 10 लाख तक का मुफ्त जीवन बीमा दिये जाने का वादा किया गया है। सपा ने महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए फारवर्ड ट्रेडिंग पर रोक लगाने का वादा करते हुए कहा है कि किसी भी वस्तु कीमत उसकी लागत कीमत के डेढ गुने से अधिक नहीं चढने दी जायेगी।

सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार भ्रष्टाचार और काले धन पर अंकुश लगायेगी विदेशी बैंकों में देश के लोगों का जमा काला धन वापस लाया जायेगा। कारपोरेट घरानों मंत्रियों और अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी इकाइयों का गठन किया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 14:56
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 14:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?