
लखनऊ : बसपा मुखिया मायावती ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा आज दिये गये एक आपत्तिजनक बयान पर सख्त नाराजगी जताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त से सपा मुखिया के विरद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उनके प्रचार पर प्रतिबंध लगाये जाने के साथ-साथ परिवार को सलाह दी है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है अत: उनको आगरा के मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया जाये।
समाजवादी पार्टी मुखिया ने आज फैजाबाद में आयोजित एक चुनावी सभा में मायावती के बारे में कहा था, ‘मैं उसको (मायावती) कुंवारी कहूं, श्रीमती कहूं या बहन कहूं।’ सपा मुखिया के बयान से बुरी तरह आहत मायावती ने चुनाव रैलियों से लौटते ही संवाददाता सम्मेलन बुलाकर कहा, ‘मेरे विरुद्ध मुलायम सिंह ने जो आपत्तिजनक बयान दिया है यह उनकी गिरी हुई मानसिकता का परिचायक है और इससे पूरे देश में जातीय दंगे भड़क सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि वैसे तो सपा और सपा सरकार विद्वेषपूर्ण और जातिवादी मानसिकता के अनेक कारनामें कर चुकी है। मगर मुलायम सिंह की आज की टिप्पणी माहौल को खराब करके चुनावी लाभ लेने के लिये की गयी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के चलते सपा मुखिया मानसिक संतुलन खो चुके हैं और ऐसी टिप्पणी करने वाला व्यक्ति अपने परिवार में अपने पोते-पोतियों को भी भाई बहन के स्थान पर श्रीमान और श्रीमती अथवा कुछ भी कह सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 23:51