दिन में 5 कुर्ते बदलने वाला क्या जानेगा गरीब का दर्द: मुलायम

दिन में 5 कुर्ते बदलने वाला क्या जानेगा गरीब का दर्द: मुलायमआजमगढ़ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की गरीबों के प्रति हमदर्दी और विकास की बातों को झूठ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि जो व्यक्ति एक दिन में पांच कुर्ते बदलता हो, वह गरीब का दर्द क्या समझेगा।

यादव ने आजमगढ़ सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद आईटीआई मैदान पर आयोजित सभा में कहा कि मोदी गुजरात के विकास की जो बातें करते हैं वे सब झूठी हैं। मोदी अपनी सभाओं में उमड़ने वाली भीड़ से नहीं बल्कि विकास के पैमाने से सपा का मुकाबला करके दिखाएं।

उन्होंने दावा किया कि मोदी के पास 500 कुर्ते हैं और वह रोजाना पांच कुर्ते बदलते हैं। ऐसा व्यक्ति भला गरीब का दर्द क्या समझेगा। यादव ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वाराणसी में भाजपा का एक चायवाला चुनाव लड़ रहा है तो सपा का पानवाला उसके खिलाफ खड़ा है। पान खाने से विटामिन सी मिलता है जबकि चाय स्वास्थ्य के लिये नुकसानदेह है।

उन्होंने गुजरात के विकास माडल को हवा-हवाई बताते हुए कहा कि गुजरात के किसानों को उत्तर प्रदेश की अपेक्षा खाद और बिजली महंगी मिलती है जबकि प्रदेश की सपा सरकार ने खाद पर मूल्यवर्धित कर नहीं लगने दिया। यादव ने कहा कि मोदी के शासनकाल में गुजरात में सात हजार लोग भूख से मर चुके हैं जबकि उत्तर प्रदेश में भूख से एक भी व्यक्ति नहीं मरा। उत्तर प्रदेश हर मामले में गुजरात से बेहतर है।

उन्होंने कहा कि देश में ज्यादातर उद्योगपति गुजरात के हैं और मोदी उनके धन के बल पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 20:28
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 20:28
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?