'चुनाव जीतने पर आजमगढ़ की सीट नहीं छोड़ेंगे मुलायम'

`चुनाव जीतने पर आजमगढ़ की सीट नहीं छोड़ेंगे मुलायम`आजमगढ़ : मैनपुरी सीट नहीं छोड़ने के सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के वादे को आजमगढ़ में उनके प्रतिद्वंद्वी दलों द्वारा मुद्दा बनाये जाने के बीच पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि दोनों जगहों से चुनाव जीतने के बाद मुलायम मैनपुरी सीट छोड़ देंगे।

रामगोपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र में तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी और चुनाव जीतने के बाद मुलायम मैनपुरी सीट छोड़ देंगे तथा आजमगढ़ सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है कि मैनपुरी और आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे सपा प्रमुख ने गत चार अप्रैल को मैनपुरी से नामांकन दाखिल करने के फौरन बाद साफ कहा था कि वह यह सीट नहीं छोड़ेंगे।

आजमगढ़ में उनके प्रतिद्वंद्वियों ने मुलायम के इस वादे को मुद्दा बनाते हुए प्रचार किया कि मुलायम इस सीट को छोड़ देंगे, लिहाजा मतदाता उन्हें वोट देकर अपना मत व्यर्थ ना गंवाएं। प्रतिद्वंद्वियों के इन हमलों ने सपा की पेशानी पर बल ला दिये थे। माना जा रहा है रामगोपाल ने यह बयान इसी वजह से दिया है। मालूम हो कि मैनपुरी में गत 24 अप्रैल को मतदान हो चुका है।

उन्होंने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि आजमगढ़ के नौजवानों पर आतंकवाद के 111 मुकदमे दर्ज किये गये जिनमें से 97 मामले फर्जी पाये गये। इससे साबित होता है कि आजमगढ़ को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। रामगोपाल ने दावा किया कि केन्द्र में तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी और आजमगढ़ की जनता के पास मुलायम को जिताकर प्रधानमंत्री बनाने का सुनहरा मौका है। (एजेंसी)





First Published: Tuesday, May 6, 2014, 14:13
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 14:13
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?