मुरली मनोहर जोशी ने मोदी को दी शुभकामना

मुरली मनोहर जोशी ने मोदी को दी शुभकामनाकानपुर: वाराणसी से भाजपा के वर्तमान सांसद मुरली मनोहर जोशी ने अब वहां से पार्टी के प्रत्याशी और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को शुभकामना दी है।

जोशी ने उन्हें लिखे पत्र में कहा है कि वह इस अवसर पर उनके साथ रहना चाहते थे लेकिन कानपुर में चुनावी व्यस्तता के चलते वह वहां पंहुचने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में माहौल को देखते हुये उनका मानना है कि मोदी की वहां से जीत सुनिश्चित है । गौरतलब है कि इस बार पार्टी ने जोशी को वाराणसी की बजाय कानपुर से उम्मीदवार बनाया है।

कानपुर के भाजपा के कार्यालय ने मोदी को लिखे गये जोशी के पत्र को आज मीडिया को जारी किया । इस पत्र में कहा गया है, ‘बड़े हर्ष का विषय है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं हम सबके प्रिय नरेन्द्र भाई मोदी वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं । देश भर में उनके पक्ष में बने माहौल को देखते हुये उनकी जीत वाराणसी से सुनिश्चित है । मैं उन्हें वाराणसी से निर्वाचित होने के लिये अपनी शुभकामनायें देता हूं। साथ ही सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और वाराणसी की प्रबुध्द जनता से अपील करता हूं कि नरेन्द्र भाई मोदी को वाराणसी से अभूतपूर्व विजय दिलाने के अभियान में पूरी शक्ति से जुट जायें ।’ जोशी ने पत्र में आगे लिखा है ‘ मैं स्वयं इस शुभ कार्य में उपस्थित रहता परन्तु कानपुर से चुनाव लड़ रहा हूं इसलिये यह संभव नहीं हो पा रहा है लेकिन चूंकि मैं वाराणसी का मतदाता हूं इस लिये 12 मई को मतदान करने के लिये उपस्थित रहूंगा। ’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 15:57
First Published: Thursday, April 24, 2014, 15:57
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?