वाराणसी : वाराणसी में चुनावों से एक दिन पहले मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक संगठन ने आप नेता अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया जो भाजपा के नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के अजय राय के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।
वाराणसी के मुफ्ती बोर्ड ने आज यहां एक बैठक के बाद बयान में कहा कि इसने वाराणसी में इस लोकसभा चुनाव में केजरीवाल का समर्थन करने का निर्णय किया है। वाराणसी में कुल 16 लाख मतदाता हैं जिनमें 18 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं।
बनारस मुफ्ती बोर्ड ने बयान में कहा, ‘आज की बैठक में निर्णय किया गया कि झाड़ू चुनाव चिह्न पर वोट दिया जाना चाहिए ताकि इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल की जीत सुनिश्चित हो सके।’ मुफ्ती बोर्ड बनारस के सचिव मौलाना हशीम अहमद हबीबी ने कहा कि केजरीवाल ‘ईमानदार व्यक्ति हैं और इसलिए हमने उनका समर्थन करने का निर्णय किया है।’ पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी ने भी इस बार के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय का समर्थन करने का निर्णय किया है।
इससे अलग शहर ए मुफ्ती मौलाना अब्दुल बातिन ने मीडिया को बताया कि मुस्लिमों को सुनिश्चित करना चाहिए कि वोटों का बंटवारा नहीं हो और सांप्रदायिक ताकतें परास्त हों। प्रभावशाली नेता बातिन ने कहा कि मोदी को चुनौती देने में केजरीवाल बेहतर स्थिति में दिख रहे हैं। बहरहाल उन्होंने किसी भी उम्मीदवार का सीधा समर्थन करने से इंकार किया।
धार्मिक नेताओं की तरफ से ऐसी ‘अपील’ के बारे में पूछने पर विशेष चुनाव पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार ने कहा, ‘मुद्दे की जांच किए जाने की जरूरत है और हम बयानों पर गौर करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 22:26