
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा केंद्र में सत्ता में आई तब उसके राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों द्वारा पैदा की गई गलत धारना ‘मुसलमान भाइयों’ के मन से समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार संवैधानिक कायदों के अनुसार काम करेगी।
शाह ने मोदी से जुड़े कथित जासूसी प्रकरण की जांच के लिए एक न्यायाधीश की नियुक्ति करने के निर्णय के लिए कांग्रेस पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि जहां तक सरकार चलाने की बात है, मोदी और भाजपा का मॉडल एक है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नेतृत्व में सरकार बनी तक देश पूरी तरह से संविधान के अनुसार ही चलेगा।
उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि देश संविधान के अनुसार चलना चाहिए। वाजपेयी या मोदी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। देश भारत के संविधान के अनुसार चलता है। यहां तक कि मोदी आएंगे तब भी देश संविधान के अनुसार ही चलना चाहिए। शाह ने कहा कि शासन के भाजपा मॉडल और मोदी मॉडल में कोई अंतर नहीं है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने राज्य में सरकार का प्रमुख होने के नाते समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश की जबकि देश की अपनी जटिल समस्याएं होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मोदी मॉडल और भाजपा मॉडल में कोई अंतर हैं। शाह ने मोदी के राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों और मीडिया के एक वर्ग पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में गलत धारणा पैदा करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में हमने सरकार बनायी है, वहां ये गलत धारणाएं टूटी हैं। जब केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तब यह भी टूट जाएगी। यह धारणा छोटे छोटे कदमों से नहीं टूटेगी बल्कि जिस तरह का शासन हम प्रदान करेंगे, उससे टूटेगी। जब हमारी सरकार आयेगी, तब मुसलमान भाइयों के मन से यह गलत धारणा समाप्त हो जाएगी। अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से संविधान के मापदंडों के आधार पर काम करेगी और सभी नागरिकों को समान मानेगी। जासूसी प्रकरण मामले के बारे में शाह ने कहा कि कांग्रेस और संप्रग ने राष्ट्रमंडल खेल मामले में शुंगलू समिति की रिपोर्ट, आदर्श सोसाइटी घोटाला मामले में रिपोर्ट स्वीकार नहीं की जबकि इस मामले में जांच कराने का निर्णय किया जिसकी गुजरात में पहले से ही जांच चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 14:34