
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की नेता शाजिया इल्मी ने कहा है कि मुस्लिम वोट बंट जाते हैं क्योंकि वे ज्यादा ही धर्मनिरपेक्ष हैं और उन्हें कुछ सांप्रदायिक हो जाना चाहिए तथा ‘अपने निजी हित’ को ध्यान में रखकर वोट डालना चाहिए।
शाजिया ने कहा, ‘‘बहुत ज्यादा धर्मनिरपेक्ष मत होइए। मुसलमान बहुत ही ज्यादा धर्मनिरपेक्ष होते हैं, उन्हें सांप्रदायिक बनना चाहिए। वे सांप्रदायिक नहीं होते हैं और अपने लिए वोट नहीं डालते। अरविंद केजरीवाल हमारे हैं। मुसलमान लंबे समय तक धर्मनिरपेक्ष रहे...कांग्रेस को वोट दिया और उन्हें जीताने में मदद की। इतना धर्मनिरपेक्ष मत होइए और इस बार अपने घर (समुदाय) की ओर भी देखिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अन्य दलों के अपने एकजुट वोटबैंक हैं और मुस्लिम वोट बंट जाते हैं। यह एक विवादास्पद बयान है लेकिन हमें अपने हित की ओर देखना चाहिए।’’ गाजियाबाद की आप प्रत्याशी एक वीडियो में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से यह बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 22:11