जितना जलील करेंगे, उतनी ही मजबूती से हम लड़ेंगे : प्रियंका

जितना जलील करेंगे, उतनी ही मजबूती से हम लड़ेंगे : प्रियंकारायबरेली : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर अपने परिवार को जलील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जितना गिराने की कोशिश की जाएगी यह परिवार उतनी ही मजबूती से उठेगा।

प्रियंका ने हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित चुनाव सभाओं में कहा कि आज दो विचारधाराएं हैं। एक साम्प्रदायिकता और नफरत फैलाती है। दूसरी कांग्रेस की विचारधारा है, जो सभी को साथ लेकर चलती है।

उन्होंने कहा कि ‘‘आज कैसी राजनीति हो रही है। मेरे परिवार को जलील किया जा रहा है। मेरे पति के बारे में बोला जाता है.. मुझे दुख होता है। जितना गिराने की कोशिश करेंगे, हम उतनी ही मजबूती से उठेंगे। जितना जलील करेंगे, उतनी ही दृढ़ता से हम लड़ेंगे। हमने इंदिरा जी से सीखा है कि दिल का इरादा मजबूत होता है तो मजबूती आती है।’’

अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दौरे के दूसरे दिन सोरा, हरचंदपुर, अखिलेश्वर चौराहा, गुरुबख्शगंज, खीरों, बाहो, सेमरी, नन्दाखेड़ा, निहस्था, नुनैरा, जमकुइया चौराहा, सुलतानपुर खेड़ा तथा सराय मुबारक में सभाएं करने वाली प्रियंका ने कहा ‘‘मेरे परिवार पर लगातार हमले हो रहे हैं जिनका हम दृढ़ता से जवाब देंगे।’’

उन्होंने कहा ‘‘हमारे देश में जो चुनाव हो रहा है, उसमें विकास की बात नहीं की जा रही है। चुनाव विकास पर और जनता की जरूरतों पर आधारित होने चाहिये। नवजवानों को रोजगार कैसे दिया जाए, इस पर चुनाव होना चाहिये। इसके बजाय आपको दूसरी बातों में उलझाया जा रहा है। साम्प्रदायिकता और जातीय आधार पर जहर घोला जा रहा है। बांटने की राजनीति की जा रही है। पूरी उम्मीद करती हूं कि आप सोनिया जी का समर्थन करेंगे लेकिन मैं चाहती हूं कि आप अपने देश के लिये वोट दें।’’

प्रियंका ने लोगों से पूछा ‘‘आप कैसा देश चाहते हैं। बुद्ध महात्मा का देश चाहते हैं, जहां हिन्दू-मुस्लिम सिख ईसाई सब एक होते हैं, या ऐसा देश जहां जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जाता है।’’ प्रियंका ने कहा ‘‘यह चुनाव का समय है और तमाशा शुरू हो गया है। सब अपनी-अपनी बात करते हैं। हमें आपसे मांगना कुछ अच्छा नहीं लगता। मेरे परिवार को आप लोगों ने बहुत कुछ दिया और मेरी मां को भी बहुत दिया। हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल पाए, यह हमारी खुशकिस्मती है।’’

उन्होंने कहा कि सोनिया ने रायबरेली का विकास किया है और तरक्की का यह दौर आगे भी जारी रहेगा, ऐसी उम्मीद है। कांग्रेस की स्टार प्रचारक ने ताहो गांव में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करने के बाद पड़ोसी गांव बनपुरवा में एक आम के बाग में पेड़ के नीचे बैठकर नाश्ता किया और पास में गेंहूं की कटाई कर रही औरतों से बातचीत की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 19:46
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 19:46
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?