मेरी धर्मनिरपेक्ष निष्ठा संदेह से परे: आजम खान

मेरी धर्मनिरपेक्ष निष्ठा संदेह से परे: आजम खानइलाहाबाद : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने ज्यादातर रैलियों के दौरान अपने भाषण में सांप्रद्रायिकता का पुट होने के आरोपों का खंडन किया। आजम के भड़काऊ भाषण के कारण ही चुनाव आयोग ने पूरे उत्तर प्रदेश में उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी। आजम ने दावा किया कि उनकी धर्मनिरपेक्ष निष्ठा ‘संदेह से परे’ है।

उन्होंने कहा कि मेरी धर्मनिरपेक्ष निष्ठा संदेह से परे है और धर्मनिरपेक्ष प्रतिबद्धता के कारण ही मैं सभी धर्मों की भावनाओं और उनके अधिकारों का सम्मान करता हूं। पिछले साल यहां आयोजित महाकुंभ और वर्ष 2007 में आयोजित अर्धकुंभ के दौरान मैं प्रभारी मंत्री था।

यहां इलाहाबाद में अपनी संक्षिप्त यात्रा पर आए खान ने संवाददाताओं से कहा कि इन समारोहों ने दुनिया भर में ख्याति अर्जित की और कोई भी इनकी तैयारियों पर सवाल खड़ा नहीं कर सकता। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 09:53
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 09:53
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?