ज़ी मीडिया ब्यूरोगांधीनगर: बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की मां ने हीरा बा ने एनडीए गठबंधन को रुझानों में मिल रही जीत पर खुशी जताई है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि मेरा बेटा एक दिन देश का प्रधानमंत्री जरूर बनेगा। 90 वर्षीय हीरा बेन ने कहा कि मेरे बेटे मोदी को मेरा आशीर्वाद विकास के लिए है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मोदी पूरे देश का विकास कर पाने में सक्षम होगा।
नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी ने आज बेटे पर गर्व प्रकट किया और विश्वास जताया कि उनका बेटा देश के प्रधानमंत्री के तौर पर विकास के कार्य को आगे बढ़ाएगा। नरेन्द्र मोदी की अभूतपूर्व जीत के संकेतों के बाद घर पर मन रहे जश्न के बीच हीराबा ने दो लोगों की मदद से भगवान सूर्य की पूजा की।
मतगणना के रूझानों को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है और वे देश में विकास के कार्य को और आगे ले जाएंगे।’ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदी से बात कर उन्हें बधाई दी।
मौजूदा रूझानों पर अपना मत जाहिर करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव राम माधव ने बताया, ‘‘भाजपा के लिए मतदान कर लोगों ने नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर मुहर लगायी है। जनता कुशासन से देश को मुक्त कराना चाहती है।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, May 16, 2014, 10:21