भाजपा का ‘सहयोगी’ बनना चाहते हैं चंद्रबाबू नायडू

भाजपा का ‘सहयोगी’ बनना चाहते हैं चंद्रबाबू नायडू हैदराबाद : तेलगुदेशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार रात कहा कि वह भाजपा का ‘सहयोगी’ बनना चाहते हैं और इसलिए वह एक संभावित गठबंधन के लिए ‘आमसहमति’ बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

नायडू ने यहां संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि चीजें एक या दो दिन में स्पष्ट हो जाएंगी। यद्यपि भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत गतिरोध में फंस गई प्रतीत होती है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा के साथ गठबंधन होने को लेकर आशांवित हैं, उन्होंने कह कि वह एक ‘‘जिम्मेदार नेता’’ हैं और इसलिए वह कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक जिम्मेदार नेता हूं। मुझे जिम्मेदार तरीके से बात करनी होगी। ऐसे में जब चर्चा जारी है मेरे लिए कुछ बोलना ठीक नहीं होगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 09:47
First Published: Friday, April 4, 2014, 09:47
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?