ज़ी मीडिया ब्यूरोरामपुर: मेरठ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं फिल्म अभिनेत्री नगमा की जुबान फिसल गई। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता गिलानी को भारत रत्न से सम्मानित बता दिया।
मेरठ से कांग्रेसी उम्मीदवार और अभिनेत्री नगमा को यह भी पता नहीं है कि भारत रत्न मशहूर शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान को मिला था न कि जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता और पाकिस्तान सैयद अली शाह गिलानी को।
रामपुर में पार्टी उम्मीदवार काजिम अली खान के लिए प्रचार करने पहुंची नगमा ने रैली के दौरान कहा कि गिलानी जी देश के जिम्मेदार व्यक्ति हैं, जिनको भारत रत्न मिला है, फिर तो गिरिराज जी के हिसाब से उनको भी पाकिस्तान चले जाना चाहिए। दरअसल बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बयान की आलोचना करते वक्त नगमा को यह भी ध्यान नहीं रहा कि गिलानी को कभी भारत रत्न मिला ही नहीं है।
गौर हो कि बिहार भाजपा के नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ झारखंड पुलिस ने उनके उस भड़काऊ टिप्पणी के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। इसको लेकर पार्टी नेतृत्व ने उनकी खिंचाई भी की थी। गिरिराज के इस बयान को उत्तेजक मानते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर देवघर जिले के मोहनपुर थाने ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में चुनाव अयोग ने झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से गिरिराज के विवादित बयान की रिकार्डेड सीडी मांगी है ताकि इसकी पड़ताल की जा सके।
(एजेंसी इनपुट के साथ )
First Published: Monday, April 21, 2014, 15:46