चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को उन्हें एक ‘‘विभाजनकारी नेता’’ बताया और चेतावनी दी कि यदि वह सत्ता में आए तो देश में सांप्रदायिक दंगे हो सकते हैं।
मायावती ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘मोदी पूरी तरह एक विघटनकारी नेता हैं जिन्होंने वर्ष 2002 में गुजरात में दंगों की अगुवाई की.... यदि वह केंद्र में सत्ता में आ गए तो देश दंगों और सांप्रदायिक उन्माद की चपेट में आ जाएगा। उन्हें सत्ता पर कब्जा जमाने से रोकने की जिम्मेदारी देश की जनता की है।’’
बेहतर प्रशासन के मोदी के दावों को खारिज करते हुए मायावती ने कहा कि वह केवल एक भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कि यदि भाजपा सत्ता में आ गयी तो देश में ‘‘सब कुछ ठीकठाक हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपनी सार्वजनिक सभाओं में नरेन्द्र मोदी अक्सर डींग हांकते हैं कि यदि भाजपा सत्ता में आयी तो देश में सब कुछ ठीक हो जाएगा और देश विकास के रास्ते पर चल पड़ेगा। वह केवल ऐसा भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगते हुए मायावती ने मोदी से यह भी सवाल किया कि जब देश में छह साल तक राजग का शासन रहा था तो उनकी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार क्यों चीजों को ठीक करने में विफल रही? (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 23:30