नरेंद्र मोदी ने रामदेव की प्रशंसा में पढ़े कसीदे

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी ने योग गुरु रामदेव की रविवार को प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे उनके हैं और इनसे कई लोगों की नींद हराम हो गई है।

उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब रामदेव के नजदीकी लोगों को टिकट नहीं दिए जाने से भाजपा नेतृत्व से उनके मनमुटाव की खबरें हैं।

रामदेव की तरफ से उठाए गए मुद्दों का पक्ष लेते हुए मोदी ने कहा कि काला धन, भ्रष्टाचार और देश में कुशासन पर उनका भी ऐसा ही विचार है।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि अगर रामदेव में ‘सच्चाई की आग’ नहीं होती तो वह काफी समय पहले भाग गए होते।

रामलीला मैदान में आयोजित योग महोत्सव के दौरान मोदी ने कहा, ‘उनके अंदर आग है कि देश में बुरी चीजें क्यों हो रही हैं, यहां काला धन क्यों है, भ्रष्टाचार क्यों है, कुशासन क्यों है?’ उन्होंने कहा, ‘इन सबको लेकर दर्द है। ये ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें मुझ जैसे लोग पसंद करते हैं। लेकिन कई लोग हैं जिनकी नींद हराम हो जाती है जब वह इस तरह के मुद्दे उठाते हैं। इसलिए वे उनके पीछे लग जाते हैं।’ उन्होंने रामदेव की इस तरह का आयोजन करने के लिए प्रशंसा की जिसमें प्रौद्योगिकी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है। कार्यक्रम का प्रसारण एक साथ 600 जिलों में हो रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 21:49
First Published: Sunday, March 23, 2014, 21:49
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?