मोदी 'आदतन झूठे' और 'एनकाउंटर चीफ मिनिस्टर' : चिदंबरम

मोदी `आदतन झूठे` और `एनकाउंटर चीफ मिनिस्टर` : चिदंबरमज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री `आदतन झूठा` बताया।

चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, `मोदी आदतन झूठे हैं। शिवगंगा में कोई रि-काउंटिंग नहीं हुई थी। मोदी इस बात को जानते हैं, फिर भी वह झूठ बोलते हैं। मोदी ने यदि मुझे `रि-काउंटिंग मिनिस्टर कहना जारी रखा तो मैं भी उन्हें `एनकाउंटर मिनिस्टर` कह सकता हूं।`

पी चिदंबरम का यह कटाक्ष नरेंद्र मोदी के राज्य गुजरात में हुए कथित फर्जी एनकाउंटरों तथा उन आरोपों की तरफ इशारा करता है कि इन एनकाउंटरों में से कुछ में उनके करीबी सहयोगी तथा राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह का हाथ था, जो इस वक्त उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के प्रभारी हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में की गई रैलियों में कई बार इस बात का जिक्र किया कि पी चिदंबरम वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान शिवगंगा सीट से बहुत कम अंतर से जीते थे, जिससे जुड़ा मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।

सात बार शिवगंगा संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके पी चिदंबरम वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 3,500 वोटों से जीते थे, और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक के आरएस कन्नप्पम ने मद्रास हाईकोर्ट में आरोप लगाया था कि सरकारी अधिकारियों ने पक्षपातपूर्ण ढंग से उन्हें मिले वोट कांग्रेस नेता (चिदंबरम) के खाते में जोड़ दिए।
First Published: Thursday, April 17, 2014, 16:14
First Published: Thursday, April 17, 2014, 16:14
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?