
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपना ध्यान मतदान केंद्रों पर जीत के लक्ष्य पर केंद्रित करें क्योंकि पार्टी विश्व के इतिहास में एक ‘गौरवान्वित अध्याय’ जोड़ने जा रही है।
मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के छह लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा विश्व इतिहास में गौरवान्वित अध्याय जोड़ेगी। केवल 40 दिन शेष हैं और हमें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनानी है। हमें इसमें अपनी ऊर्जा झोंकनी है। मोदी ने कहा कि आम जनता से जुड़ा होना ही पार्टी की सबसे बड़ी मजबूती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 08:52