हैदराबाद : लोकसत्ता पार्टी ने कहा है कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन करेगी क्योंकि वह विनिर्माण क्षेत्र में जान फूंकर तथा सुशासन सुनिश्चित कर युवकों को रोजगार देने के लिए कटिबद्ध है।
पार्टी प्रमुख जयप्रकाश नारायण ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संप्रग को 10 साल के दौरान एक स्वर्णिम मौका मिला था लेकिन उसने भ्रष्टाचार में लिप्त रहकर, उसे बढ़ावा देकर, विनिर्माण क्षेत्र की उपेक्षा कर अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर तथा वोट जुटाने के लिए रेवड़ियां बांटने का रास्ता अपनाकर यह मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा कि वह मल्काजगिरि से चुनाव लड़ रहे हैं और वहां के मतदाताओं ने पहले ही कांग्रेस के खिलाफ वोट डालने का फैसला ले लिया है।
उन्होंने मोदी की प्रशंसा में कहा, ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि आज हमारे पास ऐसा नेता है जिसकी साख का वंशवाद, जाति, धर्म या धनबल से कोई लेना-देना नहीं है।’ उन्होंने कहा कि मोदी की हैदराबाद यात्रा के दौरान उन्होंने उनसे कहा था कि भारत को हर साल एक करोड़ नौकरियां सृजित करने की जरूरत है क्योंकि हर साल डेढ़ करोड लोग रोजगार के बाजार में कदम रख रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 23:13