नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला, बोले-बहुमत का 25 साल पुराना रिकार्ड टूटेगा

by Bimal kumar
नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला, बोले-बहुमत का 25 साल पुराना रिकार्ड टूटेगाज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली : बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद में वोट डाला। मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर सीट के लिए अपना वोट डाला। गुजरात के मुख्यमंत्री को मतदान के बाद स्याही लगी अंगुली और पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के साथ सेल्फी लेते देखा गया। गौर हो कि गुजरात में आज सभी 26 लोकसभा सीटों पर मतदान है और मोदी खुद वडोदरा सीट से चुनाव मैदान में हैं।

जानकारी के अनुसार, मोदी आज सुबह अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे और गांधीनगर सीट के लिए वोट डाला। बता दें कि इस सीट से आडवाणी चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले, मोदी ने ट्वीट किया कि आडवाणी जी की सीट के लिए वोट डालना मेरा सौभाग्‍य है।

वोट डालने के उपरांत मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए मतदाताओं से अपील की कि सभी लोग वोट जरूर डालें। यह मतदान नई सरकार का शिलान्‍यास है। बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार ने यह भी कहा कि इस बार के चुनाव में बहुमत का 25 साल पुराना रिकार्ड टूटेगा। अब नई सरकार की नींव का शिलान्‍यास हुआ है। चूंकि अब मजबूत सरकार के लिए लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं।

मोदी ने बुधवार को मतदान के बाद अपनी सेल्फी ली और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि 'मां-बेटे' की सरकार का समय समाप्त हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो जाएगी और नई व मजबूत सरकार सत्ता में आएगी।

उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया और मतदाताओं के विचारों का विश्लेषण करने के बाद मैं कह सकता हूं कि इस बार कोई भी चीज 'मां-बेटे' की सरकार को नहीं बचा सकती है। एक मजबूत सरकार सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में हो रहे मतदान को देखते हुए लग रहा है कि यह चुनाव देश को नई मजबूती देगा। गांधीनगर संसदीय सीट पर मतदान करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि वह गुजरात की जनता को पहले की तरह समय न दे पाने के लिए माफी मांगते हैं। मोदी ने मतदान से पहले ट्विटर पर युवा मतदाताओं से वोट करने की अपील की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि भारत की 89 लोकसभा सीट के मतदाताओं से बड़ी संख्या में आज मतदान करने की अपील करता हूं। मैं अपने युवा दोस्तों से ऐसी उम्मीद करता हूं। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के संसदीय सीट गांधीनगर का मतदाता होने पर खुद को भाग्याशाली बताया।

स्वयं के और भाजपा के खिलाफ प्रियंका गांधी की मुहिम के बारे में बार बार सवाल पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस के कुछ नेता अपनी कुर्सी बचाने के लिए, कुछ नेता खुद को बचाने के लिए और कुछ नेता कांग्रेस पार्टी की प्रतिष्ठा बचाने के लिए प्रयासरत हैं। मोदी उन शुरुआती मतदाताओं में से थे जिन्होंने सुबह सवेरे ही अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने शहर के घतलोदिया इलाके में स्थित निशान स्कूल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। घतलोदिया विधानसभा सीट अहमदाबाद शहर का हिस्सा है और गांधीनगर विधानसभा सीट के अंतर्गत आती है जहां से आडवाणी चुनाव लड़ रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी है। इस बारे में पूछने पर मोदी ने कहा कि वह पिछले 12 साल से मुकदमों का सामना कर रहे हैं और उन लोगों के लिए शुभकामनाएं करते हैं जो लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि पिछले 12 साल तक मैंने सीबीआई तथा अन्य मामलों का सामना किया है। जो लोग लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव नहीं लड़ना चाहते, उन्हें मैं उनके पसंद के रास्तों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

मोदी ने कहा कि आज देश में गुजरात समेत कुछ राज्‍यों में मतदान हो रहा है। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है और इसमें सभी नागरिकों को उत्‍साह व उमंग के साथ शामिल होकर लोकतंत्र को मजबूत बनाना होगा। मैं गुजरात के मतदाताओं का अभिनंदन करता हूं कि पूरा चुनाव अभियान अब तक बहुत शंतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न हुआ है। मैं गुजरात के नागरिकों और सभी जिम्‍मेवार व्‍यक्तियों का इसके लिए आभार प्रकट करता हूं।

मोदी ने यह भी कहा कि मैं गुजरात के चुनाव अभियान में ज्‍यादा समय नहीं दे पाया। अपने राज्‍य में सिर्फ 18 घंटे समय दे पाया इसलिए मैं गुजरात के मतदाताओं से क्षमा मांगता हूं। इस चुनाव अभियान को अब तक बखूबी आगे बढ़ाने के लिए मैं उनका आभारी हूं। आज मतदान के इस पूरे दौर में अहम विषय यह है कि लोकतंत्र को आपकी भागीदारी से मजबूत बनाना है। उधर, नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने भी आज सुबह गांधीनगर में मतदान किया।
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 09:49
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 09:49
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?