नरेंद्र मोदी ने ‘जादूगर’ रॉबर्ट वाड्रा पर जमकर साधा निशाना

नरेंद्र मोदी ने ‘जादूगर’ रॉबर्ट वाड्रा पर जमकर साधा निशानाअहमदाबाद : गांधी परिवार पर हमला जारी रखते हुए नरेन्द्र मोदी ने सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा और उन्हें एक ऐसा ‘जादूगर’ करार दिया जिसने अपनी संपत्ति को बहुत तेजी से बढ़ा लिया।

वाड्रा का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि वह निश्चित तौर एक ‘जादूगर’ है जिसने अपने एक लाख रूपये के निवेश को महज चार साल में 300 करोड़ रुपये में तब्दील कर लिया।

मोदी ने 3डी प्रौद्योगिकी के जरिये प्रसारित अपने भाषण में कहा कि सोनिया एवं राहुल गांधी अपने कई भाषणों में अक्सर उस जादूगर का उल्लेख करते हैं जिसके पास भारत को बदलने की शक्ति है। उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों के बाद मैंने उस जादूगर का पता लगा लिया। हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार वह (वाड्रा) केवल दसवीं पास है और उसने एक लाख रूपये के निवेश से चार साल में 300 करोड़ रुपये बना लिए।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी संभवत: एक अमेरिकी अखबार में छपी उस खबर का जिक्र कर रहे थे जिसके अनुसार वाड्रा ने अपनी संपत्ति बहुत कम समय में कई गुना बढ़ा ली है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि गुजरात के कई इलाकों में भारी वष्रा के कारण राज्य में कम से कम चार ऐसी 3डी रैलियों को रद्द करना पड़ा। मोदी ने अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी की तारीफ की जिसके कारण ‘माताजी (सोनिया) को अपने पुत्र राहुल को बचाने के लिए अमेठी की तरफ दौड़ना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 09:23
First Published: Monday, April 21, 2014, 09:23
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?