
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि ऐसा लग रहा है कि पार्टी को लोकसभा में पूर्ण बहुमत मिल जाएगा। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हम सार्थक, स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेंगे।
देश भर में लोकसभा सीटों के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। प्रसाद ने कहा कि परिणाम से लगता है कि देश की जनता को नरेंद्र मोदी से प्यार है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 10:01