ध्रुवीकरण के आरोपों पर मोदी ने मीडिया की ली चुटकी

भीमावरम (आंध्र प्रदेश) : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज मीडिया के एक वर्ग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये लोग उन्हें मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने वाले के तौर पर पेश कर रहे हैं।

यहां मोदी की रैली के लिए बड़े पंडाल में लोगों के बैठने के बंदोबस्त किये गये थे। उन्होंने पंडाल के खंभों पर चढ़े कुछ लोगों की ओर इशारा करते हुए पार्टी नेता एम वेंकैया नायडू से अपने इस बयान का तेलुगू में अनुवाद करने को कहा, ‘जो लोग खंभों पर चढ़ गये हैं, क्या वे गिर नहीं जाएंगे?’

राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के आरोपों से घिरे रहने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप पोल पर चढ़ते हो। आप पोल पर राइज किये हो। और अखबार वाले लिखते हैं कि मोदी पोलराइजर हैं।’ शुरू में तो वेंकैया को मोदी की बात समझ में नहीं आई और उन्हें लगा कि मोदी चाहते हैं कि खंभों पर चढ़े लोग नीचे उतर जाएं। बाद में उन्होंने मोदी के पास जाकर उनके मतलब को समझा।

जब मोदी ने वेंकैया को अपनी बात समझाई तो उन्होंने तत्काल मोदी के नजरिये से लोगों से अपनी बात कही। मोदी ने कहा कि जब भाजपा नीत राजग सरकार सत्ता में आएगी तो वह उच्चतम न्यायालय से अनुरोध करेगी कि मौजूदा लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों में एक साल के अंदर फैसला सुनाएं।

उन्होंने कहा, ‘जो लोग दोषी नहीं पाये जाते, वे संसद में बैठेंगे और जो दोषी पाये जाते हैं, वे जेल में बैठेंगे।’ मोदी ने कहा कि इसके बाद सरकार अपना ध्यान सभी राज्यों की विधानसभाओं पर लगाएगी और इसी तरह की कवायद करेगी। उन्होंने कहा, ‘दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 22:58
First Published: Thursday, May 1, 2014, 22:58
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?