
इंदौर : नरेंद्र मोदी को ‘घमंडी’ और ‘बड़बोला’ करार देने के साथ केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार किसी भी कीमत पर सत्ता हथियाना चाहते हैं। मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर निकले शर्मा ने स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी में सहनशीलता, शालीनता और विनम्रता नहीं है। वह घमंडी और बड़बोले हैं। लेकिन इस देश ने अपनी संस्कृति का पालन करते हुए किसी मगरूर शख्स को गद्दी पर कभी भी आसीन नहीं किया है।’
उन्होंने कहा, ‘मोदी किसी भी कीमत पर सत्ता हथियाना चाहते हैं। वह इतने बेताब हैं कि लोकसभा चुनावों के नौ महीने पहले से ही खुद को भावी प्रधानमंत्री माने बैठे हैं।’ मोदी के मुकाबले कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाने के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘भारत में लोकतंत्र की संसदीय प्रणाली है। जिस दल को चुनावों में बहुमत मिलेगा वह प्रधानमंत्री पद के लिये अपने नेता की घोषणा करेगा। वैसे हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस मामले में हमारी स्वाभाविक पसंद कौन.सा नेता होगा।’
शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र के कुछ बिंदु चुरा लिये हैं और इन्हें भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में ‘मोदी के दर्शन’ के नाम से पेश किया गया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी को वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने से रोके जाने की खबरों को ‘अटकलबाजी’ करार दिया और कहा, ‘प्रियंका इस मामले में उचित स्पष्टीकरण दे चुकी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 21:38