ज़ी मीडिया ब्यूरो/प्रवीण कुमारनई दिल्ली : 16वीं लोकसभा के लिए शनिवार शाम चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनाव बाद की रणनीति बनाने के लिए मुलाकातों का सिलसिला शुरू कर दिया है। शनिवार देर शाम यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और चुनावी परिदृश्य की समीक्षा करने के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। मुलाकात के इस क्रम में मोदी ने सबसे पहले भाजपा के पितृ पुरूष और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
उत्तर प्रदेश के बलिया में अपनी अंतिम चुनावी सभा करने के बाद दिल्ली पहुंचे नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी से आशीर्वाद लेने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात करने अशोक रोड स्थित उनके घर पहुंचे। सिंह से मुलाकात के बाद मोदी झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय पहुंचे जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ सुरेश सोनी समेत अन्य पदाधिकारियों से मिले। सूत्र बताते हैं कि चुनाव प्रचार की समीक्षा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए संघ नेताओं से मोदी की यह 2 घंटे की मुलाकात काफी अहम है।
इससे पहले आज मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भी मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद मोदी ने ट्वीट किया, `आखिरी चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद अटलजी का आशीर्वाद लेने आया। कैंपेन शुरू करने से पहले भी उनका आशीर्वाद लिया था। उनसे मिलना हमेशा खास होता है।` मोदी ने अपने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया, `पूरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने कुल 5800 रैलियां, चर्चाएं और सभाएं की। इस दौरान जनता से मिले अपार समर्थन से मैं उत्साहित हूं।`
मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा, `13 सितंबर 2013 को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का दायित्व मिलने के बाद मैंने पूरे भारतवर्ष का दौरा किया। मेरी पार्टी के मित्रों ने बताया इस दौरान रैलियां, 3डी सभाएं, चाय पे चर्चा आदि को मिलाकर मैंने लगभग 5800 कार्यक्रम किये। 3 लाख किलोमीटर की यात्रा कर पूरे भारतवर्ष में 440 कार्यक्रम और रैलियां संबोधित की हैं। इसमें भारत विजय रैलियां भी शामिल हैं जिनकी शुरुआत मैंने 26 मार्च 2014 को मां वैष्णो देवी के आशीर्वाद से की थी।`
First Published: Saturday, May 10, 2014, 22:49