सोनिया मुसीबत में, इसलिए ले रहीं ईश्वर का बार-बार नाम : मोदी

सोनिया मुसीबत में, इसलिए ले रहीं ईश्वर का बार-बार नाम : मोदीबस्ती (गोंडा) संत कबीर नगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ‘मोदी मॉडल से भगवान बचाए’ की हाल में की गयी टिप्पणी का मखौल उड़ाते हुए शुक्रवार को कहा कि 20-25 वर्षों से भगवान का नाम नहीं लेने वाली सोनिया दिन में बार-बार भगवान का नाम ले रही हैं। इससे पता चलता है कि वह कितनी बड़ी मुसीबत में हैं।

मोदी ने संत कबीर नगर, बस्ती और गोंडा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में खासकर सोनिया की ‘भगवान बचाए’ की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अपनी जनसभाओं में बार-बार भगवान को याद कर रही हैं। इससे उनकी इस चिंता का पता लगता है कि ‘मां-बेटे’ की सरकार जाने वाली है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के विकेट एक-एक कर गिर रहे हैं। मैंने पिछले 20-25 वर्षों में सोनिया को कभी भगवान को याद करते नहीं सुना। आप खुद समझ सकते हैं कि वह कितनी मुसीबत में हैं।’’ गौरतलब है कि सोनिया ने गत 27 अप्रैल को पंजाब के बरनाला में आयोजित एक चुनावी रैली में जनता को भाजपा के विभाजनकारी इरादों से होशियार रहने की सलाह देते हुए कहा था कि भगवान देश को मोदी मॉडल से बचाए।

मोदी ने कहा कि देश की जनता लोकसभा चुनाव के अब तक हुए चरणों में देश में मजबूत सरकार का शिलान्यास कर चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 19:11
First Published: Friday, May 2, 2014, 19:11
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?