शरद पवार का मोदी पर तीखा हमला, बोले- पागल हो गए हैं 'नमो', उनके दिमाग का इलाज कराया जाए

शरद पवार का मोदी पर तीखा हमला, बोले- पागल हो गए हैं `नमो`, उनके दिमाग का इलाज कराया जाए ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

जालना (महाराष्ट्र) : राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी उल जुलूल बातें कर रहे हैं और उनका इलाज मानसिक चिकित्सालय में कराया जाना चाहिए।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने एक रैली में कहा कि मोदी पागल हो गए हैं जो बकवास बातें कर रहे हैं और उनका इलाज मानसिक चिकित्सालय में कराया जाना चाहिए। पवार ने कहा कि मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर रहे हैं। क्या मोदी स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस के बलिदान और योगदान के बारे में जानते हैं? कांग्रेस की विचारधारा के कारण हमें आजादी मिली।

गुजरात में 2002 में हुए दंगों के लिए मोदी को आड़े हाथ लेते हुए पवार ने कहा कि गुलबर्गा सोसायटी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी को मार दिया गया। यह जगह अहमदाबाद से महज 20 किलोमीटर दूर है, लेकिन मोदी ने कभी पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात नहीं की और ना ही उनके बारे में जाना।

पवार ने कहा कि मोदी ‘‘देश के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को महाराष्ट्र में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों की समस्याओं की कोई फिक्र नहीं है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, March 31, 2014, 09:14
First Published: Monday, March 31, 2014, 09:14
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?