मोदी पीएम पद के अच्छे उम्मीदवार नहीं : अमर्त्य सेन

बोलपुर (पश्चिम बंगाल) : नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने आज नरेंद्र मोदी के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के अच्छे उम्मीदवार नहीं हैं।

मोदी के बारे में पूछे जाने पर सेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी पर मेरी प्रतिक्रिया के बारे में सब जानते हैं। मैं नहीं मानता कि वह प्रधानमंत्री पद के अच्छे उम्मीदवार हैं। निश्चित तौर पर वह कुछ तबकों में काफी लोकप्रिय हैं। पर इसका मतलब यह नहीं कि वह मेरे भी पसंदीदा उम्मीदवार हैं।’

सेन ने कहा, ‘मैं एक ऐसा उम्मीदवार चाहता हूं जो ज्यादा धर्मनिरपेक्ष हो और ईसाई तथा मुसलमान जैसे अल्पसंख्यक समुदाय उससे डरा हुआ न महसूस करे। देश के नेता का यह एक गुण होना चाहिए।’ सेन ने आज बोलपुर लोकसभा सीट में मतदान किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 17:56
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 17:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?