
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद कहा कि `भारत की जीत हुई है`, `वोट की ताकत की जीत हुई।` मोदी ने सोमवार को ट्वीट में कहा कि इस चुनाव की सबसे खास बात रही- बड़ी तादाद में मतदाताओं का वोट के लिए घर से बाहर निकलना। भीषण गर्मी और बारिश को धता बताकर लोगों ने मतदान किया। निर्वाचन आयोग पर हमले करने वाले मोदी ने कहा, मैं निर्वाचन आयोग और सुरक्षा बलों का उनके प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों से मिलकर काफी खुशी हुई। सोशल मीडिया लोगों की भावनाओं को समझने में मददगार बनी। उन्होंने कहा कि राजग का एजेंडा विकास और सुशासन पर रहा और यही हमारे प्रचार का मुख्य उद्देश्य रहा। कांग्रेस का उल्लेख किए बगैर उन्होंने कहा कि सामन्यतया सत्ताधारी पार्टी चुनाव का एजेंडा तय करती रही है। लेकिन इस चुनाव में सत्ताधारी पार्टी केवल प्रतिक्रियात्मक बनी रही।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 20:48