वाराणसी : नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी से दाखिल किए नामांकन पत्र में अपने पास 1.65 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति होने का खुलासा किया जो पखवाड़े भर पहले ही वड़ोदरा लोकसभा सीट के लिए की गई उनकी घोषणा से 14.34 लाख रुपये अधिक है।
मोदी की संपत्ति में इस इजाफे के बारे में भाजपा का कहना है कि पार्टी ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के खाते में धन डाला है। गुजरात के मुख्यमंत्री की संपत्ति उनके मुख्य प्रतिद्वंदी एवं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल से 68 लाख रूपये अधिक है, जिन्होंने घोषणा की थी कि उनके पास 96.25 लाख रूपये की संपत्ति है।
हालांकि, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी सुनिता की संयुक्त रूप से चल एवं अचल संपत्ति 2.14 करोड़ रुपये की है। वाराणसी सीट के लिए दाखिल किए गए मोदी के हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति में वृद्धि हाथ में अधिक नकदी आने और उनका बैंक बैलेंस बढ़ने से हुई है। बाद में भाजपा के गुजरात के वरिष्ठ नेता और कानूनी प्रकोष्ठ के संयोजक काकूभाई ने बताया कि मोदी की संपत्ति में यह इजाफा इसलिए हुआ क्योंकि पार्टी ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के वड़ोदरा चुनाव खाते में धन स्थानांतरित किया है।
उन्होंने दोनो हलफनामों में दर्ज संपत्ति में आए फर्क पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘धन आनलाइन ट्रांसफर प्रणाली के जरिए पारदर्शी तरीके से स्थानांतरित किया गया है।’ वड़ोदरा में हलफनामे में संपत्ति की घोषणा किए जाने के बाद से भाजपा नेता के पास नकदी में 3,000 रूपये की वृद्धि हुई है जबकि बैंक बैलेंस में करीब 14 लाख रूपये की वृद्धि हुई है। शेष दोनो दस्तावेज का अन्य तमाम ब्यौरा समान है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 00:20