मोदी विरोधियों को जाना पड़ेगा पाकिस्तान : गिरिराज सिंह

मोदी विरोधियों को जाना पड़ेगा पाकिस्तान : गिरिराज सिंहदेवगढ़/दुमका (झारखंड) : भाजपा नेता गिरिराज सिंह के उस बयान पर विवाद खड़ा हो गया जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का विरोध करने वालों को लोकसभा चुनाव के बाद पाकिस्तान जाना पड़ेगा।

देवगढ़ के मोहनापुर मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘जो लोग मोदी का विरोध करते हैं, वे पाकिस्तान की ओर देख रहे हैं और ऐसे लोगों का स्थान पाकिस्तान में है, भारत में नहीं।’’ संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार गोमांस के निर्यात पर सब्सिडी देती है लेकिन गाय पालने वालों को नहीं।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 19, 2014, 20:29
First Published: Saturday, April 19, 2014, 20:29
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?