नरेंद्र मोदी की ड्रीम कैबिनेट: जेटली को वित्त और सुषमा को मिल सकता है विदेश मंत्रालय

by Sanjeev Kumar Dubey
नरेंद्र मोदी की ड्रीम कैबिनेट: जेटली को वित्त और सुषमा को मिल सकता है विदेश मंत्रालयज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को पूरा भरोसा है कि केन्द्र में एनडीए की अगुवाई में सरकार बनेगी। सूत्रों के मुताबिक अगर एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला तो मोदी सरकार 20 मई को शपथ ले सकती है।

बीजेपी में अभी से मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक अगर बीजेपी नेता अरूण जेटली अमृतसर से चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो उन्हें केंद्र सरकार में वित्त मंत्री बनाया जा सकता है। दूसरी तरफ सुषमा स्वराज को मंत्रिमंडल में विदेश मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें मंत्रिमंडल में गृह मंत्रालय का प्रभार सौंपा जा सकता है। राजनाथ अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कृषि मंत्री का पद संभाल चुके हैं।

एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान को स्वास्थ्य या कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को एनडीए का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है जिसपर अंतिम मोहर आज लगने की उम्मीद है। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी बुधवार को गांधीनगर में मोदी से मुलाकात करेंगे। गांधीनगर में मोदी के दरबार में कई चीजों पर मंथन होगा और यह बैठक कई मायनों में अहम है।

सूत्रों के मुताबिक तीनों के राजनीतिक भविष्य और चुनाव बाद की रणनीति पर मोदी अंतिम मुहर लगाएंगे। इस बैठक के दौरान 16 मई को परिणाम के बाद की सियासी तस्वीर और एनडीए सरकार के गठन की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। इस अहम बैठक में केंद्र में नई सरकार की चुनौतियों पर भी चर्चा हो सकती है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 11:35
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 11:35
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?