
नई दिल्ली : गांधीनगर में वोट डालने के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की खुद से खींची गई तस्वीर (सेल्फी) और इसकी जानकारी देने वाला एक ट्वीट माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रमुखता से छाया रहा।
ट्विटर ने कहा कि भारत में मोदी की खुद की खींची गई तस्वीर का ट्वीट आज सर्वाधिक ‘री-ट्वीट’ किया गया जबकि ‘सेल्फी विद मोदी’ दूसरा सर्वाधिक प्रमुख विषय रहा। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी ट्विटर पर ट्रेंड लिस्ट में अव्वल रहे जबकि आप से जुड़े पोस्ट भी प्रमुख रहे।
ट्विटर के आंकड़ों के मुताबिक करीब सात लाख ट्वीट चुनाव से जुड़े रहे। देश के विभिन्न हिस्सों में 89 सीटों के लिए मतदान हुआ। इन ट्वीट में करीब 2 लाख मोदी से जुड़े थे जबकि 66,000 ट्वीट के साथ आप दूसरे नंबर पर रही। करीब 16,000 ट्वीट मोदी की खुद से ली गई तस्वीर के बारे में थे।
मोदी की ट्वीट, जिसमें उन्होंने स्याही का निशान लगी अपनी उंगली और पार्टी का चुनाव चिह्न कमल दिखाते हुए खींची थी उसे 2800 बार री-ट्विट किया गया। ‘सेल्फी’ मोबाइल या किसी अन्य उपकरण के जरिए खुद से खींची गई तस्वीर होती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 00:18