नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी ने आज मतदान के दिन एक वीडियो संदेश जारी कर भाजपा के लिए वोट मांगा जिससे एक नया विवाद पैदा हो गया है। इससे अप्रसन्न कांग्रेस ने इसे चुनाव कानून का उल्लंघन बताया है और मांग की है कि चुनाव आयोग को मोदी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी सहित 41 सीटों पर मतदान जारी है। वाराणसी में मोदी स्वयं एक उम्मीदवार हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने इस वीडियो संदेश में तीर्थ नगरी की गंगा जमुनी तहजीब की चर्चा की तथा वोटरों से अपील की कि वे अपने वोटों के जरिये एकता एवं भाईचारे की भावना प्रदर्शित करें।
कांग्रेस ने भी फौरन हरकत में आते हुए चुनाव आयोग से संपर्क साधा और मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस ने कहा, अपने लिये वोट मांगने के मकसद से वाराणसी के मतदाताओं के प्रति उनका (मोदी का) संबोधन जन प्रतिनिधित्व कानून और आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसा पहली बार नहीं है कि नौ चरणीय चुनाव में मतदान के दिन मोदी ने कोई विवाद शुरू किया हो।
मोदी ने सात अप्रैल को भाजपा का घोषणापत्र जारी किया था जब पहले चरण का मतदान हुआ था। इस का अन्य पार्टियों ने कड़ा विरोध किया था और इस मुद्दे की चुनाव आयोग ने भी समीक्षा की थी। छठे चरण में 24 अप्रैल को जब 117 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ, उसी दिन वाराणसी में मोदी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले विशाल रोडशो किया था, जिसका कई टीवी चैनलों ने सीधा प्रसारण किया था।
मोदी ने 30 अप्रैल को सातवें चरण में गांधीनगर में मतदान के समय भी विवाद पैदा कर दिया था। मोदी ने उस दिन मतदान केन्द्र से बाहर निकल कर कमल का निशान प्रदर्शित किया था और संवाददाता सम्मेलन किया। इसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर गुजरात पुलिस ने उनके खिलाफ चुनाव कानून के कथित उल्लंघन पर दो प्राथमिकी दर्ज की। इससे पहले मोदी ने वडोदरा में नामांकन दाखिल करने के लिए 9 अप्रैल का दिन चुना जब दूसरे चरण का मतदान चल रहा था।
वाराणसी से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने अपने वीडियो संदेश के जरिये ‘मां गंगा’ का आशीर्वाद मांगा और कहा कि इस पवित्र नगरी की समृद्ध परंपरा को बरकरार रखना लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे चुनाव के अंतिम चरण में उसी उत्साह एवं भावना के साथ मतदान करें, जो अभी तक उन्होंने दिखायी है। काशी के मेरे भाई.बहनों काशी का सम्मान शांति, भाईचारे एवं एकता में है। मोदी ने कहा, इसी को हम गंगा जमुनी तहजीब कहते हैं। यह बात मतदान में भी झलकनी चाहिए। हम सब एक हैं। हम सभी को एक दूसरे से प्रेम करना चाहिए और सबको साथ लेकर चलना चाहिए।
प्रौद्योगिकी के फायदे लेने में माहिर गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस संदेश में चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उसे लोकसभा चुनाव में आज के दिन अंतिम चरण के मतदान में बड़ी संख्या में केन्द्रीय अद्धसैनिक बलों को तैनात करना चाहिए था। इस संदेश के यूट्यूब लिंक को उनके ट्विटर एकाउंट के जरिये आनलाइन पोस्ट किया गया है। मोदी ने इस संदेश में कहा, आज बहुत कम सीटों पर मतदान हो रहा है..चुनाव आयोग बहुत अच्छी तरह जानता है कि इस चरण में बहुत कम सीटों पर चुनाव होगा। वह कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंतित है। लेकिन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए महज चिंता करना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा, मतदान केवल 41 सीटों पर हो रहा है। केवल राज्य पुलिस पर निर्भर रहने के बजाय चुनाव आयोग को बड़ी संख्या में केन्द्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करना चाहिए ताकि स्वस्थ एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की जीवंतता की सराहना करते हुए कहा कि पश्चिमी देशों को भारतीय लोकतंत्र की सफलता का विश्लेषण करना चाहिए।
भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने कहा, पश्चिमी जगत को इस बात का भी विश्लेषण करना चाहिए कि क्या कारण है कि करोड़ों लोग इस भीषण गर्मी में इस चुनाव में इतने उत्साह के साथ भागीदारी कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान नकारात्मक प्रचार की आंधी के बावजूद लोगों ने गलत और सही के बीच अंतर को समझा और इस तरह अपनी बुद्धिमत्ता दिखायी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 18:46