'मिनी इंडिया' रोड-शो के बाद आज काशी में पर्चा भरेंगे मोदी

by Pravin kumar
`मिनी इंडिया` रोड-शो के बाद आज काशी में पर्चा भरेंगे मोदीज़ी मीडिया ब्यूरो/प्रवीण कुमार

वाराणसी/नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, लेकिन इससे पहले मोदी इस धार्मिक नगरी में एक ‘भव्य रोड-शो’ करेंगे जहां उनका मुकाबला आप नेता अरविन्द केजरीवाल एवं कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय से है।

नरेंद्र मोदी की भव्य जीत के लिए चुनावी प्रचार के साथ-साथ भाजपा पूजा-पाठ और ग्रह-नक्षत्र का भी विशेष ध्यान रख रही है। गुरुवार का दिन चुनने के पीछे कहा जा रहा है कि इस समय दो महत्वपूर्ण योग आयुष्मान और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। ऐसी मान्यता है कि सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले इन योगों में शुरू किए जाने वाले कार्यों में सफलता जरूर मिलती है। ज्योतिष के अनुसार, वर्ष 2014 में वैशाख मास 16 अप्रैल को कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से शुरू हो चुका है जो अगले माह 14 मई को शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर समाप्त होगा।

16 अप्रैल से लेकर 14 मई तक चलने वाले योग में 24 और 12 तारीखें अत्यंत शुभ है। अब इसे संयोग ही कहेंगे कि बनारस में 12 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं। इस कारण भाजपा पूरी तरह से मोदी की जीत को पक्की मानकर चल रही है और अपने इस विश्वास को पूरी तरह से सच्चाई में बदलने के लिए उसने नामांकन का दिन 24 अप्रैल को चुना है।

मोदी के प्रचार प्रबंधकों ने बताया कि नदेसर से शहर के व्यस्त इलाके में स्थित कचहरी तक दो किमी लंबे रोड शो के दौरान लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना है। इस दौरान प्रमुख स्थानीय संगठन उनका स्वागत करेंगे। वाराणसी में भाजपा के प्रचार प्रभारी अशोक धवन ने बताया कि पर्चा दाखिल करने से पहले चार प्रख्यात भारतीय मनीषियों सरदार पटेल, स्वामी विवेकानंद, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और महामना मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि देंगे।

भाजपा ने इस रोड शो में वैसे तो सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया है लेकिन पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल के यहां रहने वाले नागरिकों से उनके पारंपरिक परिधान पहनकर आने का विशेष तौर पर अनुरोध किया गया है। भाजपा नेता नवरतन राठी ने बताया, ‘उनसे उनके पारंपरिक परिधानों में आने के लिए अनुरोध किया गया है ताकि रोड शो में मिनी इंडिया की झलक पेश की जा सके।’

राठी ने कहा कि मोदी गुरुवार सुबह लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पहुंचेंगे जहां से वह हेलीकाप्टर से बनारस हिन्दू विवि जाएंगे। मोदी लंका चौराहे पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद मोदी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ जाएंगे। वहां वह सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माला अर्पित कर अपने रोड-शो का आरंभ करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए पटेल के योगदान को रेखांकित करते रहे हैं। उन्होंने गुजरात के केवड़िया इलाके में पटेल की विशालकाय प्रतिमा की आधारशिला पिछले साल रखी थी।

राठी ने कहा कि मोदी छावनी क्षेत्र और क्लेक्टरेट परिसर में लगी विवेकानंद और अंबेडकर की प्रतिमाओं पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। एक अन्य समारोह भी आयोजित किया गया है जिसमें 100 से अधिक पंडित मोदी को आशीष देंगे। शहर के सभी 90 वार्ड की भाजपा इकाइयों से कहा गया है कि वे अपने संबंधित क्षेत्रों से जुलूस निकालकर रोड शो के स्थल तक पहुंचे। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 22:39
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 22:39
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?