नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित जयपुर : भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान में दो चुनावी आम सभाओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा के उपाध्यक्ष ओंकार सिह लखावत के अनुसार नरेन्द्र मोदी नागौर संसदीय क्षेत्र के जायल कस्बे में और पाली संसदीय क्षेत्र के रतकुड़िया में चुनावी आम सभा को संबोधित करेंगे। राज्य की 25 संसदीय सीटो के लिये दो चरणो में होने वाले चुनाव के लिये कांग्रेस अपना चुनाव प्रचार सवाईमाधोपुर-टोंक ससंदीय क्षेत्र के देवली कस्बे से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के साथ चुनाव प्रचार का आगाज कर चुके हैं जबकि भाजपा की ओर से राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की ओर से चुनाव प्रचार का आगाज कल नरेन्द्र मोदी से होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 11:39
First Published: Monday, April 7, 2014, 11:39
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?