बिहार में आज दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी

बिहार में आज दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदीपटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी के आगमन को लेकर इन सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि मोदी वाल्मिकीनगर संसदीय क्षेत्र के रामनगर चीनी मिल के हजारी मैदान में 10.30 बजे तथा पश्चिम चंपारण क्षेत्र के बेतिया स्थित बड़ रमना मैदान में 11.30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

वाल्मिकीनगर से भाजपा के उम्मीदवार सतीश दूबे तथा पश्चिम चंपारण से संजय जयसवाल चुनाव मैदान में हैं। इन सभी क्षेत्रों में 12 मई को मतदान होना है। इससे पहले मोदी 27 मार्च को बिहार में गया व सासाराम, दो अप्रैल को नवादा व बक्सर, 10 अप्रैल को जहानाबाद, पटना व आरा, 19 अप्रैल को कटिहार व सुपौल, 24 अप्रैल को दरभंगा, मधुबनी व सहरसा और 30 अप्रैल को चार अन्य चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 10:30
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 10:30
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?