नरेंद्र मोदी आज मणिनगर में देंगे विदाई भाषण

by Bimal kumar
नरेंद्र मोदी आज मणिनगर में देंगे विदाई भाषण ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली : बीजेपी संसदीय दल और एनडीए का नेता मंगलवार को चुने जाने के बाद भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को गुजरात जाएंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र मणिनगर में विदाई भाषण देंगे।

जानकारी के अनुसार, मोदी आज शाम में अहमदाबाद जाएंगे। वह 21 मई को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और राज्य में गुजरात भाजपा विधायक दल के नए नेता का चुनाव भी इसी दिन होगा।

गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने जा रहे राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदाई के लिए विधानसभा में एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष वाजू वाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने (मोदी) गुजरात के विकास के लिए जो कुछ किया उसके लिए सभी विधायक उनका अभिवादन करना चाहता हैं। सभी विधायक नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं देना चाहते हैं। इसलिए 21 मई को विधानसभा सम्मेलन कक्ष में एक सत्र आयोजित करने का फैसला किया गया। वाला ने साथ ही कहा कि मोदी के विदाई समारोह में विभिन्न दलों के सदस्यों को बोलने के लिए समय दिया जाएगा।
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 10:56
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 10:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?