नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात में रोड शो करेंगे। लोकसभा चुनाव के तहत 543 सीटों के लिए चल रही मतगणना में भाजपा बढ़त बनाए हुए है। मोदी फिलहाल गुजरात में ही मौजूद हैं। गुजरात सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोदी शुक्रवार को गुजरात में रहेंगे। वह वडोदरा, अहमदाबाद और गांधीनगर में जनता के प्रति आभार प्रकट करेंगे।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने देशभर में 440 रैलियां और 5,000 जनसभाएं की थीं और तीन लाख किलोमीटर की यात्राएं कीं थीं। शुरुआती रूझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 11:21