ज़ी मीडिया ब्यूरोवडोदरा: बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वडोदरा से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के नरेंद्र रावत को 4 लाख से ज्यादा मतों से लोकसभा चुनाव में हराया। मोदी ने कांग्रेस के उम्मीदवार मधूसूदन मिस्त्री को चुनाव हराया।
यह सीट पारंपरिक रूप से बीजेपी के पास रही है वर्ष 2009 में बालू शुक्ला ने इस सीट से 1.36 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। बीजेपी 1996 से 1998 के बीच 17 महीने को छोड़कर वडोदरा की सीट 1991 से ही जीतती रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, May 16, 2014, 10:49