इवेंट मैनेजर से नहीं चलता देश का शासन : कांग्रेस

नई दिल्ली : लालकृष्ण आडवाणी की उस टिप्पणी पर कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी एक ‘कुशल इवेंट मैनेजर’ हैं, कांग्रेस ने आज कहा कि देश का शासन इवेंट मैनेजर से नहीं चल सकता।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा और मोदी यह भूल जाते हैं कि देश का शासन नेतृत्व, नीति और कार्यक्रमों से चलता है न न कि इवेंट मैनेजर से।’ आडवाणी की उस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि वह मोदी की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से नहीं करेंगे कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आडवाणी ने शायद यह सच कहा है कि मोदी एक कुशल इवेंट मैनेजर हैं। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जैसे इवेंट मैनेजर के माध्यम से सत्ता हथियाने के सपने को जनता कभी साकार नहीं होने देगी ।

गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे 86 वर्षीय आडवाणी ने मोदी को एक योग्य प्रशासक बताते हुए उनकी प्रशंसा की । आडवाणी ने यह भी कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी से अधिक कुशल और प्रतिभाशाली इवेंट मैनेजर नहीं देखा है। उन्होंने कहा, ‘और इसी काबिलियत को वह अपनी शासन प्रणाली में भी लेकर आए हैं। इसने उन्हें उस कार्य के लिए अधिक योग्य बना दिया है जो उन्हें पार्टी ने सौंपा है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 21:20
First Published: Saturday, April 5, 2014, 21:20
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?