राजग में कभी शामिल नहीं होगी नेशनल कांफ्रेंस : उमर

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज साफतौर पर कहा कि नेशनल कांफ्रेंस कभी राजग में शामिल नहीं होगी और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 2002 के गुजरात दंगों के लिए जिम्मेदार थे जिसके लिए ना तो उन्होंने कभी माफी मांगी और ना ही जिम्मेदारी ली।

‘गूगल हैंगआउट’ पर एक परिचर्चा में शामिल हुए उमर ने आगामी लोकसभा चुनाव, सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून, कश्मीर के मुद्दे पर हुर्रियत कांफ्रेंस की भूमिका, अफजल गुरु और कांग्रेस की संभावनाओं समेत अनेक मुद्दों पर अपनी बात रखी। 44 वर्षीय उमर ने कहा कि उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मंजूर नहीं किया था। उमर ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने वाजपेयी को अपना इस्तीफा भेजा था। मैंने उस समय सरकार के लिए वोट देने से मना कर दिया था। संसद में एक प्रस्ताव था जिसके लिए राजग का एक साथ मतदान करना जरूरी था लेकिन मैंने मना कर दिया और इसमें शामिल नहीं हुआ।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरा इस्तीफा कबूल नहीं किया गया और मैंने दबाव भी नहीं डाला, हो सकता है कि यह मेरी मूखर्ता हो। मुझे नहीं लगता कि दंगों के लिए वाजपेयी जिम्मेदार थे। मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी जिम्मेदार थे। अपने इस्तीफे के लिए दबाव बनाकर मैं इन दंगों के लिए वाजपेयी को जिम्मेदार बनाता, जो मुझे नहीं लगता था।’ उस समय वाजपेयी सरकार में विदेश राज्यमंत्री रहे उमर ने यह भी कहा कि वाजपेयी मोदी को और अधिक जवाबदेह ठहरा सकते थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 20:47
First Published: Saturday, April 5, 2014, 20:47
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?