रांची : झारखंड में आज अंतिम चरण के मतदान के बाद दुमका लोकसभा क्षेत्र के शिकारीपाड़ा में अश्नाजोड़ इलाके में मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों के वाहन को संदिग्ध माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया जिसमें छह निर्वाचन अधिकारी और दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये तथा सात अन्य घायल हो गये।
झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि दुमका के शिकारीपाड़ा में मतदान कराकर वापस आ रहे निर्वाचन कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के वाहन को संदिग्ध माओवादियों ने अश्नाजोड़ में बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया।
उन्होंने बताया कि मौके पर और सुरक्षा बल भेजे गये हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि घटना के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। आज झारखंड के दुमका, राजमहल, गोड्डा और धनबाद लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ। जिसके साथ यहां लोकसभा चुनावों के लिए मतदान का कार्य समाप्त हो गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 23:25