मुम्बई : शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया तथा मुसलमानों के साथ मराठों के लिए भी आरक्षण, राजिंदर सच्चर समिति की रिपोर्ट लागू करने तथा अंडमान निकोबार को राज्य का दर्जा देने की मांग को समर्थन देने का वादा किया।
राकांपा के घोषणापत्र में कृषि के निजीकरण की वकालत की गयी है। निजी क्षेत्र की भागीदारी को अनुबंध खेती के माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा। घोषणापत्र के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठजोड़ कर चल रही राकांपा की मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, गुजरात, ओड़िशा एवं केरल में उपस्थिति है।
पार्टी ने अंडमान निकोबार को राज्य का दर्जा देने, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का समर्थन करने तथा आतंकवाद को ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति’ का वादा किया है। 44 पृष्ठों के घोषणापत्र में कहा गया है कि पार्टी समान नागरिक संहिता का समर्थन नहीं करती है। पार्टी सांप्रदायिक हिंसा निरोधक विधेयक को पारित करने के लिए काम करेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 19:36