
मुंबई : शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि मजबूत नेतृत्व की कमी के कारण कांग्रेस बहुत खराब स्थिति में है और दावा किया कि नरेन्द्र मोदी के विश्वस्त विकल्प होने के कारण ‘भगवा पुनरूत्थान’ होना ही है।
शिव सेना के मुखपत्र ‘सामना’ के आज के संस्करण में प्रकाशित साक्षात्कार में उद्धव ने कहा है, ‘पूरे देश में भाजपा नेतृत्व वाली राजग के पक्ष में चल रही लहर जल्दी ही भगवा तूफान में बदल जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं था। जबकि वहां नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी थे.. कांग्रेस राहुल गांधी को जनता के सामने लाने में असमर्थ है और यही मामला प्रियंका वाड्रा के साथ भी है।’
उन्होंने कहा, ‘पहली बार कांग्रेस खराब स्थिति में हैं, उसके पास कोई चेहरा नहीं है, जबकि विपक्षी दलों ने स्वयं को मोदी के पीछे एकजुट कर लिया है।’ पूछने पर कि क्या एक बार फिर ‘इंडिया शाइनिंग’ का दोहराव होगा उद्धव ने कहा, ‘उसे भूल जाएं, मोदी के कारण इस बार वास्तविकता में भारत उदय होगा। विपक्षी पार्टिंया पिछली बार राजग के इंडिया शाइनिंग अभियान को असफल बनाने में कामयाब रही थीं।’
यह स्वीकार करते हुए कि पिता बाल ठाकरे के निधन के बाद लोकसभा चुनाव पार्टी के लिए पहली बड़ी चुनौती है उद्धव ने कहा कि वह हमेशा अपने पिता की उपस्थिति को महसूस करते हैं। कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के संबंध में सवाल करने पर शिवसेना प्रमुख ने कहा कि उनके कार्यकर्ता छोड़कर नहीं गए हैं।
उन्होंने दावा किया, ‘कुछ लोग टिकट ना मिलने के कारण पार्टी छोड़कर गए हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 20:34